
हरदोई में बड़ा हादसा। कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसा उस समय हुआ जब एक डंफर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार छह अज्ञात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर ही हड़कंप मच गया, जबकि घायल को तुरंत सीएचसी संडीला में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी संडीला भेज दिया है। पुलिस अब शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है, जो घटना को देखने के लिए जुटी थी। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह सड़क हादसा हरदोई जिले में सड़क सुरक्षा के मुद्दों को उजागर करता है।
यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल