बड़ा हादसा : केरल तट पर जलते कंटेनर जहाज में विस्फोट, 18 क्रू मेंबर बचाए गए, 4 लापता

केरल के कोझीकोड के बेपोर तट के पास एक बड़ा समुद्री हादसा सामने आया है। सिंगापुर के झंडे वाला एक 270 मीटर लंबा मालवाहक कंटेनर जहाज आग की चपेट में आ गया। यह जहाज मुंबई की ओर जा रहा था जब इसमें डेक के नीचे विस्फोट हुआ और देखते ही देखते भीषण आग फैल गई।

विस्फोट के बाद गिरने लगे कंटेनर

तटरक्षक बल के अनुसार, जहाज में विस्फोट के बाद कई कंटेनर समुद्र में गिर गए। विस्फोट और आग की घटनाओं से स्थिति गंभीर हो गई, जिससे जहाज पर सवार 22 क्रू सदस्यों की जान पर बन आई।

18 सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने समय रहते कार्रवाई करते हुए 18 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि, अभी भी 4 सदस्य लापता हैं और 5 सदस्य घायल हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तटरक्षक बल ने कई यूनिट्स को तैनात किया है:

  • ICGS राजदूत को न्यू मैंगलोर से
  • ICGS अर्नवेश को कोच्चि से
  • ICGS सचेत को अगत्ती से डायवर्ट किया गया है।

इन सभी यूनिट्स को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लगाया गया है।

समुद्री पर्यावरण को खतरा

कंटेनर जहाज से गिरते कंटेनरों और आग की वजह से समुद्री प्रदूषण की आशंका भी जताई जा रही है। तटरक्षक बल और पर्यावरण विभाग स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें