
कानपुर देहात : अकबरपुर क्षेत्र के मीना की बगिया गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलते समय जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।

10 फीट गहरे टैंक में उतरे मजदूर जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक मेवालाल शंखवार के यहां निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को ठेकेदार अमन 22 सीवर टैंक में करीब 10 फीट नीचे शटरिंग खोलने उतरा। जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए साथी मजदूर मुबीन 26, इसरार और सर्वेश भी टैंक में उतरे, लेकिन वे भी गैस से बेहोश हो गए।
इलाज के दौरान तीन की मौत मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में चारों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन, मुबीन और सर्वेश की मौत हो गई। इसरार की हालत गंभीर बनी हुई है।
फोर्स तैनात, जांच शुरू पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस से मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव