
सोनीपत : कुंडली की प्रेम कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक दंपती के किराए के कमरे में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे पूरा कमरा जलकर राख हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी झुलस गए और घरेलू सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी सुभाष और उनकी पत्नी सरिता पास की फैक्ट्री में कार्यरत हैं। सोमवार को सुभाष ने नया गैस सिलेंडर भरवाया था। मंगलवार सुबह चूल्हे पर रेगुलेटर लगाते समय अचानक गैस रिसाव हुआ और आग फैल गई। आग ने तेजी से कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
दंपती ने अपने सामान और नकदी बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। गैस रिसाव का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।