बडा हादसा : कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओ की कार हाईवे पर पलटी

कैंची धाम से सोमवार सुबह लौट रहे हापुड़ के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटते हुए सड़क पर घिसटती चली गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें हर्ष शर्मा, सरवन शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्मा और सचिन आत्रो शामिल थे।

सूचना के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करके हापुड़ वापस लौट रहे थे। अचानक कार चालक को झपकी आ गई, जिससे कार ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हुआ। कार ने मोटाहल्दू के पास डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलटकर काफी दूर तक घिसटने का सिलसिला जारी रखा। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए कार का दरवाजा तोड़कर सभी पांच घायलों को बाहर निकाला और फिर उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और बाद में उन्हें घर भेज दिया। दुर्घटना का कारण चालक की झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई