
सागर : सागर मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। ढाना हवाई पट्टी पर चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट लैंडिंग के वक्त अचानक अनियंत्रित हो गया और रनवे से नीचे उतरते हुए क्रैश हो गया। हादसे में ट्रेनी पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।जानकारी के अनुसार, विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था तभी बैलेंस बिगड़ने के चलते उसका नोज हिस्सा जमीन से जा टकराया। हादसा होते ही हवाई पट्टी पर मौजूद एविएशन कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पायलट को विमान से बाहर निकाला। पायलट खतरे से बाहर है, हालांकि एहतियातन उसे अस्पताल भेजा गया है।










