
हरिद्वार : शुक्रवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब चार कांवड़ यात्री गहरे पानी में डूबने लगे। गनीमत रही कि मौके पर तैनात एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने समय रहते चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये घटनाएं कांगड़ा घाट और प्रेमनगर घाट पर हुईं।
कांगड़ा घाट पर तीन युवक डूबते-डूबते बचे
कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ की मुस्तैद टीम ने जिन तीन कांवड़ यात्रियों को डूबने से बचाया, उनमें शामिल हैं:
- रोहित (17 वर्ष) – रोहतक, हरियाणा
- संतोष (40 वर्ष) – कर्णप्रयाग, उत्तराखंड
- रोहन (15 वर्ष) – पटियाला, पंजाब
तीनों स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए।
प्रेमनगर घाट पर भी एक युवक को बचाया गया
वहीं, प्रेमनगर घाट पर संजय (20 वर्ष) निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश भी डूबने लगा था। समय रहते एसडीआरएफ ने उसे भी बाहर निकाल लिया।
SDRF की अपील: सावधानी बरतें यात्री
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज खरौला ने जानकारी दी कि मेले के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर टीमों को तैनात किया गया है। लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो। उन्होंने सभी कांवड़ यात्रियों से अपील की कि केवल चिह्नित और सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें, और अनावश्यक रूप से गहरे पानी में न उतरें।