
शिमला/बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में बड़ा हादसा टल गया। बरठीं क्षेत्र के मलारी में बिलासपुर से शाहतलाई जा रही एक निजी बस अचानक तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि बस के स्टीयरिंग सिस्टम में समस्या आने से चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे नाले की ओर लुढ़कते हुए आधी लटक गई।
बाल-बाल बचे यात्री
शाहतलाई पुलिस के अनुसार, बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी चोट नहीं आई। बस के लटक जाने के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात नियंत्रित किया। बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को मुख्य कारण माना जा रहा है।
लगातार हादसों से बढ़ी चिंता
यह दुर्घटना उसी मार्ग के पास हुई है जहां कुछ समय पहले भल्लू क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी। लगातार हादसों ने इस रूट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा सुधारने और वाहनों की नियमित तकनीकी जांच सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।
पिछला बड़ा हादसा
7 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर के भल्लू क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद PMO ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बस में आई खराबी के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है।















