नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसला विमान; 55 यात्री थे सवार

  • नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे पर बुद्ध एयर का विमान रनवे से फिसला, सभी 55 लोग सुरक्षित

काठमांडू, नेपाल। काठमांडू से भद्रपुर के लिए उड़ान भरने वाला बुद्ध एयर का यात्री विमान शुक्रवार रात झापा जिले के भद्रपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। विमान में कुल 55 लोग सवार थे, जिनमें 51 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य शामिल थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या चालक दल को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। रनवे पर नमी और फिसलन मौजूद थी, साथ ही दृश्यता भी बेहद कम थी।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी विक्रम राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौसम और रनवे की स्थिति को ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही अंतिम रिपोर्ट सामने आएगी।

विमान के रनवे से फिसलते ही नेपाल पुलिस, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक सहायता दी गई। कुछ समय के लिए हवाई अड्डे की गतिविधियां प्रभावित हुईं, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई। नेपाल पुलिस ने कहा कि त्वरित कार्रवाई और समन्वय के कारण बड़ा हादसा टल गया।कतर से लौट रही झापा की रहने वाली कमला दर्जी ने दैनिक भास्कर को बताया कि विमान के उतरते ही अचानक संतुलन बिगड़ गया और जहाज रनवे से फिसलकर घास वाले इलाके में जा पहुंचा।

उन्होंने कहा कि जहाज में 51 यात्री सवार थे। हादसे के बाद हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश में लग गया। कोई खिड़की तोड़कर बाहर निकला, तो किसी ने इमरजेंसी दरवाज़ा खोलकर बाहर निकलने का रास्ता बनाया।कमला ने भावुक होकर कहा कि उस उस विमान के अंदर चीख–पुकार और अफरातफरी का माहौल था। कई यात्री डर के कारण ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। यह मंजर ऐसा था जिसे शायद कोई भी यात्री जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा।

यह घटना एक बार फिर खराब मौसम में उड़ान संचालन और रनवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल के कई हवाई अड्डों पर रनवे की स्थिति और मौसम संबंधी चुनौतियां अक्सर हादसों का कारण बनती हैं।

यह भी पढ़े : Etah : बंदरों ने तोड़ा एलटी लाइन का विद्युत खंभा, घंटों बाधित रही आपूर्ति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें