जोगीपुरा में दरगाह पर 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित होंगी मजालिस


भास्कर समाचार सेवा नजीबाबाद ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अय्यामे फ़ातमिया की मजालिस दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द पर 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रही हैं ।

जैसा की शिया समुदाय हर वर्ष चाँद के माह रबिउस्सानी में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद स.अ. की इकलौती बेटी जनाबे फ़ात्मा स.अ. की शहादत मनाते हैं । इस क्रम में शिया समाज में 5 दिन का सोग मनाया जाता है व मजालिस-ए-अज़ा (शोक सभाएं) आयोजित कि जाती हैं । नजीबाबाद जोगीपुरा स्थित दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द में भी हर वर्ष 5 दिन मजालिसे अज़ा-ए-फ़ातमिया का आयोजन होता है ।
इस वर्ष दरगाह पर मजालिसे अज़ा-ए-फ़ातमिया 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रही हैं । जिसमे पहली मजलिस 23 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना आबिद मेहंदी साहब पेश नमाज़ दरगाह-ए-आलिया , दूसरी मजालिस 24 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना सैय्यद मेहंदी साहब , तीसरी मजालिस 25 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना रौशन अब्बास साहब , चौथी मजलिस 26 दिसंबरको ख़िताब करेंगे मौलाना हामिद मुर्तज़वी साहब , पांचवी मजलिस 27 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना अली गाज़ी साहब । दरगाह-ए-आलिया में मजालिस ठीक 7:30 बजे शुरू हो जाया करेगी । दरगाह इंतेजामिया कमेटी व ओहदेदारान ने तमाम मोमनीन से शिरक़त की इलतेमास की है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई