Mainpuri : शौचालय में लटका मिला महिला का शव, परिजनों में मच गया कोहराम

Kusmara, Ramnagar, Mainpuri : चौकी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामनगर क्षेत्र के गांव नवलपुर फुलैयां निवासी शालू 32 वर्ष, पत्नी अजय उर्फ किशनपाल शाक्य, ने शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार, शालू सुबह घर के सामने बने शौचालय में गई थी। कुछ देर बाद जब घर के अन्य लोग उठे और शौचालय का दरवाजा खोला, तो शालू का शव साड़ी के फंदे से जालीदार जंगले में लटका मिला। घटना देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम तक सबकुछ सामान्य था। मिली जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बताया जा रहा है कि जब घर में महिला के जेठ प्रमोद शाक्य प्रधान थे, तो कुछ लेनदेन इसके पास भी रहते थे। चार वर्षों में उसने अपने मायके वालों को लाखों रुपए दे दिए थे। ससुराल पक्ष ने इस बात को लेकर आपत्ति भी जताई थी। हालांकि आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें