
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में स्थित जटपुरा चौराहे से गुजरने वाले किशनी–बिधूना मार्ग पर हुए सड़क हादसे के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और दो बसों को कब्जे में लेकर सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे घंटों आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

ग्रामीणों की कड़ी चेतावनी
ग्रामीणों ने साफ चेताया कि बस चालक पहले रफ्तार कम करेंगे तभी बसें सड़क पर चलने दी जाएँगी, अन्यथा उन्हें मार्ग पर नहीं चलने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बसों के कारण पिछले कुछ महीनों में इस मार्ग पर लगातार कई सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों की प्रमुख माँगें
ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से बिधूना–किशनी मार्ग पर चल रही बसों की टाइमिंग बढ़ाए जाने की माँग की है। साथ ही कहा कि बस ऑपरेटरों पर सख्त निगरानी रखी जाए और तेज रफ्तार बस चालकों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई हो।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बस चालक सवारी के चक्कर में बिधूना से बस देर से लेकर आते हैं और उमरेंन पहुँचने में देरी पर लगने वाले जुर्माने से बचने के लिए बसें तेज रफ्तार से चलाते हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
पुलिस के समझाने पर खुला जाम
चक्का जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी के भरोसा दिलाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और आवागमन पुनः सुचारु हो गया।












