भोगांव/मैनपुरी। ग्राम अलीपुर खेड़ा के राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही अनिमिताओ को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन डीलर के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है विकासखण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम आलीपुर खेड़ा निवासी एवं ग्राम प्रधान संत प्रकाश सरकार ने जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि राशन डीलर 2 माह से राशन वितरण में मनमानी कर रहा है गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है।
जांच पूर्ण नही होने तक नया राशन नही बांटने की गयी मांग
कस्बा आलीपुर खेड़ा में विमला कुमारी के नाम से एक राशन की दुकान आवंटित है, जिसमें विमला कुमारी के पुत्र के द्वारा पिछले दो माह से राशन नहीं बांटा जा रहा है, एवं सरकार के द्वारा मानक के अनुरूप दुकान नही चलाई जा रही है। जिससे गरीब जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा में पिछले 2 माह से राशन विक्रेता की मनमानी चरम पर पहुंचती जा रही है,अपने मनमाने ढंग से बांटा जा रहा राशन गरीबो को नही मिल पा रहा है।
राशन विक्रेता के द्वारा सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कभी मशीन खराब होने, कभी काँटा खराब,कभी बाहर जाने का बहाना,देकर सभी को टरकाने का काम करता है। राशन डीलर का पुत्र अपनी मनमानी से 40 प्रतिशत से अधिक राशन कार्ड धारकों को नही देता है। जिसमे 1 रिफाइंड, 1 नमक, 1 चना का पैकेट देकर टहला देता है।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि राशन विक्रेता जनता के साथ-साथ प्राथमिक स्कूलों एवं आंगनबड़ी केंद्रों पर भी आधे से कम राशन वितरित किया है। जिसमे दोनों स्कूल के प्रधानाचार्यों ने भी लिखित शिकायत की है।उन्होंने बताया कि राशन विक्रेता पूरा राशन नही देता है, जिससे बच्चों को पूर्ण मानक के अनुपरूप खाने की खुराक नही मिल पा रही है। जबकि 111 अंत्योदय कार्ड और 788 पात्र गृहस्थी कार्ड हैं।
सभी ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द कार्यवाही करवाये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में धनीराम कठेरिया, महावीर सिंह, मीरा देवी, राजवीर सिंह, सिया देवी, अमित कुमार, सरोजनी देवी, महेश चंद्र, राजरानी, शिवराम, राजेन्द्र सिंह, गौरव, अमन सक्सेना आदि थे।