– दो बदमाश भागे, फर्जी नंबर प्लेट सहित अन्य सामान वरामद
मैनपुरी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो बदमाश भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों से चोरी से दो बाइकें, दो मोबाइल, फर्जी नंबर प्लेट और दो मास्टर की बरामद की गई है। शहर के ईसन नदी पुल के निकट से इन आरोपियों को पकड़ा गया। मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा गया है। फरार हुए साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ ईसन नदी पुल पर बदमाशों को घेरा। मौके से दो बदमाश पकड़े गए। जिन्होंने अपने नाम गिरीश उर्फ गोलू पुत्र सोमदत्त चौहान निवासी मंछना एलाऊ, नीलेश उर्फ फटवा पुत्र फतेह सिंह निवासी यदुवंशनगर कोतवाली मैनपुरी बताए। इन बदमाशों ने भागे हुए साथियों के नाम निखिल चौहान पुत्र दिनेश चौहान निवासी खरपरी कोतवाली तथा हिमांशु उर्फ पियूष पुत्र नरेंद्र निवासी धरमंगदपुर कोतवाली बताए। इनके कब्जे से दो पैशन-प्रो बाइक बरामद की गई। पकड़े गए गोलू के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 और नीलेश के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेजा गया है।