
Mainpuri : अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एलाऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की गई 10 बिना नंबर की मोटरसाइकिलों और एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक कारतूस के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को बधिरुआ गांव से एलाऊ जाने वाली सड़क पर, एलाऊ चौराहे से लगभग 800 मीटर पहले चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मंजेश पुत्र सुजान सिंह, निवासी महलई, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रुखाबाद और कुलदीप पुत्र दयाराम, निवासी नगला समाई, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान उनके पास से 10 बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिलें, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने शातिर चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे












