
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में देर रात आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से दरभंगा (बिहार) जा रही यात्रियों से भरी बस का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 82.700 के पास आगरा से लखनऊ दिशा में हुआ।
दुर्घटना में बस में सवार एक महिला और तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक करहल, उपनिरीक्षक तेजवार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी करहल और उपजिलाधिकारी करहल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस व राहत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में दीपक शर्मा 27, विभा कुमारी 25, रिहान 13, भीखन सदा 40, मंजू 30, गुलहसन 49, मुकेश मंडल, गुलाब देवी 40, रमन पासवान 30, अनीषा खातून और नब्या कुमारी 12 शामिल हैं। सभी घायल बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी बताए गए हैं।
हादसे में मृत महिला की पहचान रंजन देवी 35, पत्नी भीखन सदा, निवासी ग्राम मिशी, थाना कुसेसर, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। वहीं मृत मासूम की पहचान तीन वर्षीय मोहम्मद खालिद, पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, निवासी नीरपुर भदरिया, थाना सिंगहिया, जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बस का टायर फटना सामने आया है। फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।










