
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के थाना किशनी पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने कस्बा किशनी के ग्राम पृथ्वीपुर में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गए समस्त जेवरात बरामद कर लिए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही परिवार का सदस्य निकला।
जानकारी के अनुसार घटना 28 दिसंबर 2025 की है। ग्राम पृथ्वीपुर वार्ड नंबर 7 निवासी श्रीमती राखी पत्नी कमलेश प्रजापति ने थाना किशनी में तहरीर देकर बताया कि शाम करीब 7:15 बजे उनके घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान एक अज्ञात चोर घर में घुस आया और उनकी बेटी को चोट पहुंचा कर आँखो पर स्प्रे करते हुए कीमती जेवरात व 4 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
चोर ने चोरी का माल कराया बरामद

किशनी पुलिस व सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व गहन पूछताछ के आधार पर वादिया के ही परिवार के सौरभ पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी पृथ्वीपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
अभियुक्त की निशानदेही पर वादिया के घर से चोरी किए गए समस्त जेवरात बरामद किए गए, जिनमें लाल व पीले पर्स (मार्का दीप ज्वैलर्स, सदर बाजार किशनी) में बंद एक गले की चैन, दो मर्दाना अंगूठी, दो लेडीज अंगूठी, एक कर्धनी, एक जोड़ी तोड़िया एवं दो छोटी अंगूठियां बरामद हुई। फिलहाल पुलिस में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।










