
Mainpuri : सुदिती ग्लोबल अकैडमी में कक्षा 9 के छात्र वंश कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और घटना को छिपाने के आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को स्कूल की ओर से फोन आया कि वंश को चोट लगी है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो छात्र की हालत बेहद गंभीर थी। hurriedly उसे सैफई रेफर किया गया, जहां से डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही वंश ने दम तोड़ दिया।
परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन विशेषकर प्रबंधक लव मोहन ने घटना की वास्तविक जानकारी नहीं दी। परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी इंकार किया गया, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। मृतक के पिता केशव कश्यप ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से की है और साजिश व संलिप्तता की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों के साथ आए सुहेलदेव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इधर, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर धारा 105 बीएनएस के तहत कोतवाली मैनपुरी में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि अब तक किसी भी जिम्मेदार पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आक्रोश बना हुआ है। परिजनों ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। मामला बेहद संवेदनशील है और परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द उन्हें न्याय मिलेगा। जिला प्रशासन और पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।










