Mainpuri : सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर बोला सीधा हमला

  • कई मुद्दों पर दिए तीखे बयान

Mainpuri : जनपद मैनपुरी के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं और संविधान को कमजोर करने की साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता केवल एक व्यक्ति के हाथ में समेटने की बड़ी तैयारी है और इसके लिए सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग हो रहा है।

इंडिगो फ्लाइट रोक पर सरकार पर निशाना

रामगोपाल यादव ने इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े विवाद पर कहा, देश का नेतृत्व सारी संपत्तियां एक ही व्यक्ति को देना चाहता है। इंडिगो को खत्म करके एक खास एयरलाइंस को प्रमोट करने की साजिश चल रही है। इंडिगो की परेशानी पैदा करके उसे बाजार से बाहर किया जा रहा है।

कफ सिरप मामले पर बड़ा बयान हजारों करोड़ का घोटाला

अखिलेश यादव के कफ सिरप वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, कफ सिरप का नाम आते ही बीजेपी वालों को खांसी होने लगती है। इस मामले में बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर हजारों करोड़ का खेल हुआ है। इसमें एक मुख्यमंत्री से जुड़े व्यक्ति, पूर्वांचल का बड़ा भूमाफिया और यूपी का बड़ा अधिकारी शामिल बताया जा रहा है।.अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो सत्ता परिवर्तन तक हो सकता है दिल्ली में बैठे लोग भी इन्हें बचा नहीं पाएंगे।

उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा, हम छींक दें तो मीडिया दिनभर चलाता है, लेकिन इतना बड़ा मामला होने के बाद भी जिक्र नहीं होता। राहुल गांधी को पुतिन के कार्यक्रम में न बुलाने पर टिप्पणी रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा में राहुल गांधी को आमंत्रित न किए जाने पर रामगोपाल यादव ने कहा, छोटे मन के लोग ऐसा करते हैं। पंडित नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय तक परंपरा रही कि विपक्ष के नेताओं को बुलाया जाता था, लेकिन मोदी जी राहुल को पसंद नहीं करते इसलिए नहीं बुलाया।

गांधी की हत्या पर ‘महिमामंडन’ के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला सोनिया गांधी के बयान पर समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी वाले महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानते ही नहीं। मजबूरी में यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में धक्का दिया तो संविधान की बातें करने लगे। आरएसएस शुरू से संविधान को नहीं मानती, 50 वर्षों तक राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज नहीं माना।

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर सरकार पर तंज

रुपया कमजोर होने पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, जब मोदी जी विपक्ष में थे तब कहते थे कि रुपया गिरता है तो प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है। आज रुपये के ऐतिहासिक तौर पर नीचे जाने पर वित्त मंत्री सफाई देती हैं कि ‘रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर बढ़ रहा है’। दुनिया भर के अर्थशास्त्री इस जवाब पर हंस रहे हैं। रामगोपाल यादव ने प्रेस वार्ता के अंत में कहा, जो इस देश के संविधान को मिटाने की कोशिश करेगा वह खुद मिट जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें