
मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में रविवार बीजी भारतीय इंटर कॉलेज के पीछे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
घटना घिरोर रोड नहर पट्टी किनारे की बताई जा रही है। खेत में काम कर रहे ग्रामीण रामनरेश ने सबसे पहले शव देखा, जिसके पैर आधे जमीन पर टिके हुए थे, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया।
कुछ देर बाद मृतक की पहचान अभिषेक पुत्र विमलेश, निवासी ग्राम सुन्नामई थाना बिछवां, के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार अभिषेक शनिवार सुबह से लापता था। वह एक युवती के साथ गया था, युवती तो घर लौट आई लेकिन अभिषेक का कोई सुराग नहीं लगा था।
रविवार उसका शव पेड़ से लटका मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा राजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि अभिषेक की हत्या कर शव को फांसी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। एसएचओ कुरावली ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी फिलहाल जांच जारी है।














