Mainpuri : समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला

Mainpuri : चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में SIR कराए जाने को लेकर डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने सवाल उठाया —“इतने वर्षों से चुनाव हो रहे हैं, क्या वे सभी अनडेमोक्रेटिक थे? अगर नहीं, तो अब SIR कराने के पीछे आखिर मंशा क्या है?” सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है।

उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा — “बीजेपी सरकार अपने ही वादों पर खड़ी नहीं उतरती। जम्मू-कश्मीर में हुई बड़ी घटनाएं इसका उदाहरण हैं।” डिंपल यादव के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। मैनपुरी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें