
Mainpuri : जिले के बेवर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर (SI) सुरेश चंद्र (पुत्र गेंदालाल) ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर के गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, बेवर कस्बे के मोहल्ला मरिकिचिया निवासी सुरेश चंद्र गुरुवार सुबह घर से यह कहकर निकले थे कि वे दूध लेने जा रहे हैं। लेकिन कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तभी उनका शव घर के गैराज में फंदे से लटका मिला। यह नजारा देखते ही परिजनों के होश उड़ गए।

पुलिस-फोरेंसिक टीम मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गंभीर मामला होने के कारण फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर हर पहलू पर जांच कर रही है।
दरोगा की मौत से उठे सवाल
सेवानिवृत्त दरोगा सुरेश चंद्र की अचानक आत्महत्या ने पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। एक दरोगा द्वारा ऐसा कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
थाना प्रभारी बोले मामले की हो रही जांच
मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।










