
- प्रेम प्रसंग के शक में भांजे की गला दबाकर की हत्या
Mainpuri : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के करहल थाना के गांव में हुए युवती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जहां प्रेम प्रसंग के शक में एक मामा ने अपनी ही भांजी की जान ले ली। पुलिस रिमांड पर आरोपी से पूछताछ कर रही थी, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
करहल थाना क्षेत्र के गांव केहरी निवासी रामकिशन की 16 वर्षीय बेटी कौशिकी की हत्या उसके ही मामा मोहन पाल ने की थी। 27 सितंबर को कौशिकी अपने मामा के सिरसागंज रोड स्थित घर पर राम बरात देखने गई थी, लेकिन अगले ही दिन उसका शव अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सब बड़ा होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी थी।
आरोपी मामा ने न्यायालय में किया सरेंडर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 11वीं की छात्रा की मौत गला घोंटने से हुई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मामा की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। कुछ दिन पहले उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
पुलिस रिमांड पर कुबूला अपना गुनाह
करहल पुलिस ने आरोपी मोहन पाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच सामने आ गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
प्रेम प्रसंग के शक में की थी भांजी की हत्या
मोहन पाल ने बताया कि उसे शक था कि उसकी भांजी का किसी से प्रेम संबंध है। रोकने-टोकने पर जब लड़की नहीं मानी तो गुस्से में उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद झूठी रची कहानी
हत्या के बाद शक से बचने के लिए आरोपी ने घर से रुपये और जेवर लेकर भाग जाने की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन जब शव बरामद हुआ तो उसकी चालाकी बेनकाब हो गई। करहल पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद दोबारा जेल भेज दिया है। प्रेम संबंध के शक में की गई इस निर्मम हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
मामले को लेकर करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से उसको पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड पर उसने घटना को कारित करने की बात कबूल की है।