भोगांव/मैनपुरी। नगर के मुख्य मार्ग एवं गली मुहल्लो में किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर लोगो में चर्चा है कि आखिरकार योगी बाबा का बुल्डोजर यहां कब चलेगा। लोगो ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। मालूम हो कि नगर के मुख्य मार्ग एवं मुहल्ला जगतनगर से होते हुये रजवाना मार्ग, मिश्राना, चैधरी, हथियापौर, आदर्शनगर, अवन्तीबाई नगर, प्रेमचिरैया, करियानीम, गुढडा, फाजिलगंज आदि मुहल्लो में अतिक्रमणकारियों ने अनाधिकृत रूप से भवन का निर्माण कर लिया है जिससे लोगो के आवागमन मे भारी परेशानी का सामाना करना पड़ता है।
किन्तु नगर की सरकार एवं उसके मुखिया मात्र बोट की राजनीति को लेकर अपनी आखों में पटटी् बांधकर मूकदर्शक बनी हुई है। अधिशासी अधिकारी के पास दो-दो चार्ज होने के कारण अतिक्रमणकारियों पर कोई नजर नही जाती है जिस कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द हो चुके है। पूर्व में कई बार प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कारवाही कर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।
किन्तु आगामी प्रस्तावित नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासद चुनाव को लेकर दावेदार सामने आने लगे है। इस कारण लोगो ने अपनी अपनी दुकानों पर अतिक्रमण कर रखा है और बाजार को संकरा कर दिया है। नगर के राधेश्याम, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सर्वेश कुमार, पुनीत कुमार, अवधेश कुमार आदि लोगो का कहना है कि स्थानीय प्रशासन केे सरंक्षण मे अतिक्रमण कारी दिन प्रतिदिन गलियो एंव मुख्य बाजार मे अतिक्रमण कर रहे है।