
- पैर में लगी गोली,लूट की वारदात में था फरार बड़ा आपराधिक इतिहास
Mainpuri : जनपद मैनपुरी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 मुकदमों के आरोपी शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी ने 1 जनवरी को दंपति के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में बीती रात लगभग 11 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम गोविंद उर्फ लल्ला बताया है। आरोपी मैनपुरी, इटावा और अलीगढ़ जनपदों में दर्ज करीब 25 आपराधिक मुकदमों में वांछित है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए कान के कुंडल, एक तमंचा, कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि 1 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र में दंपति के साथ हुई लूट और फायरिंग की घटना में शामिल बदमाशों में से एक आरोपी अमित उर्फ सोनू को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी फरार था, जिसे अब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर नकेल कसने का संदेश गया है। – एसपी सिटी अरुण कुमार










