
मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव सेहा खुर्द में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुरालीजन खुदकुशी का दावा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सेहा खुर्द निवासी राघवेंद्र कश्यप की शादी 28 फरवरी 2025 को कस्बा बरेला निवासी 21 वर्षीय रूबी के साथ हुई थी। शादी के महज आठ महीने बाद रात रूबी का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रांत गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद तहसीलदार किशनी और क्षेत्राधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे, मांग पूरी न होने पर रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और फंदे पर लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या लगे।
वहीं, ससुरालीजन का कहना है कि रूबी ने किसी बात से नाराज होकर खुदकुशी कर ली। मृतका गर्भवती बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक विक्रांत गुर्जर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













