मैनपुरी : दोस्त की दुकान पर बैठे-बैठे युवक की रहस्यमयी मौत, अचानक शरीर जकड़ा और…

मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के बृज कॉलोनी में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 22 वर्षीय युवक की अचानक संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के पिता की भी सात साल पहले ठीक इसी तरह मौत हो चुकी थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत और रहस्य दोनों गहराए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, अमर पांडे (22) पुत्र आशुतोष पांडे उर्फ़ राजू रविवार दोपहर बाजार गए थे। बताया जा रहा है कि वे अपने एक दोस्त की दुकान पर बैठे थे, तभी अचानक उनका पूरा शरीर जकड़ गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि अमर पूरी तरह स्वस्थ थे और अगले महीने उनकी शादी तय होनी थी। अचानक मौत से घर में कोहराम मच गया है।

परिवार का कहना है कि सात साल पहले अमर के पिता आशुतोष पांडे की भी ठीक इसी तरह शरीर जकड़ने के बाद रहस्यमय मौत हो गई थी। पिता-पुत्र की एक जैसी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना के बाद बृज कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया है। हर किसी के ज़ेहन में बस एक ही सवाल—आख़िर सात साल बाद दोबारा ऐसा कैसे हुआ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें