
Mainpuri : सांसद डिंपल यादव ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 (जी.टी. रोड) पर कुरावली से लगभग 1.5 किलोमीटर पश्चिम की ओर जैथरा लिंक रोड के मिलान बिंदु पर अंडरपास निर्माण की मांग की है।
सांसद डिंपल यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की निरंतर और तेज आवाजाही के कारण स्थानीय नागरिकों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ता है। अब तक इस सड़क पर लगभग 20 से 25 लोगों की जान दुर्घटनाओं में जा चुकी है।
कुरावली बाजार, आसपास के गांवों और शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएँ और बढ़ गई हैं।
डिंपल यादव ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जनसुरक्षा के हित में इस स्थान पर अंडरपास निर्माण की स्वीकृति जल्द प्रदान की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने सांसद की इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित था। अब उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान मिलेगा।










