Mainpuri : तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने लगाई SP से गुहार

Mainpuri : कोतवाली क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के मोहल्ले में किराये पर रह रहे एक मजदूर ने अपने रिश्तेदार पर पत्नी और आठ वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मौके पर नाम बताने के बावजूद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की है, जिससे वह आहत है। परिवार पत्नी और बच्ची की बरामदगी को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

जानकारी के अनुसार, एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम हविलिया निवासी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह वर्तमान में अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ कविता और तीन बच्चों के साथ मैनपुरी शहर में रहकर मजदूरी करता है। अशोक के मुताबिक, रिश्तेदार बबलू पुत्र पंछी लाल निवासी गांव किचौरा थाना औछा उसकी गैरमौजूदगी में अक्सर घर आता-जाता था। इसी दौरान बबलू और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए। विरोध करने पर अशोक ने बबलू का घर आना-जाना बंद करवाया, लेकिन पत्नी फोन पर उससे बात करती थी, जिससे विवाद बढ़ गया।

रिश्तेदार बबलू पत्नी और बेटी को लेकर हुआ फुर्र

अशोक के अनुसार, 26 नवंबर की दोपहर जब वह मजदूरी कर घर लौटा तो पत्नी और आठ वर्षीय बेटी सिमरन घर पर नहीं थीं। पूछताछ करने पर बेटे मानस ने बताया कि बबलू घर आया था और जबरदस्ती सिमरन को साथ ले गया। बेटा और दूसरे बच्चे को भी साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद अशोक थाने पहुंचा। उसका कहना है कि शिकायत लेकर वह पहले कोतवाली गया, जहां से उसे थाना एलाऊ भेज दिया गया। आरोप है कि एलाऊ थाने में भी तत्काल शिकायत दर्ज नहीं की गई और सबूत लाने को कहा गया। बाद में 29 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज तो हुई, लेकिन अज्ञात में दर्ज की गई, जबकि अशोक शुरू से ही बबलू का नाम बता रहा था।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पत्नी और बच्ची की सुरक्षित बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। पुलिस से संपर्क किए जाने पर उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें