किशनी/मैनपुरी। अपने से आधी उम्र के नवयुवक से जब प्यार हुआ तो 15 साल पुराना पति के साथ का रिश्ता तार तार हो गया।
बता दें कि दिल्ली के एचएमपी सडेबांस, मकान नम्बर 159, रघुबीर नगर निवासी चालीस वर्षीया पूनम पत्नी ओमकार को थाना क्षेत्र के गांव रठेह निवासी रजनेश पुत्र रामसिंह से प्यार हो गया। परिजनों को कुछ भी पता चलता जब तक दोनों दिल्ली से अचानक गायब हो गये। इसके बाद ओमकार की मां नारायणी देवी पत्नी रामबीर ने थाना ख्याला में घर के जेवरात चोरी होजाने तथा पूनम के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करादी थी। पूनम के मायके वालों ने पति ओमकार पर पूनम की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगा दिया। हत्या जैसे संगीन आरोप से बचने के लिये ओमकार तथ उसके सारे रिश्तेदार पूनम की तलाश में निकल पडे। उनकी तलाष थानाक्षेत्र के गांव रठेह में खत्म होगई तो उन्होंने थाना पुलिस के साथ जाकर पुनम तथा रजनेश को उनके ही घर में पकड लिया। पुलिस दोनों को थाने लेआई और थाना ख्याला पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर थाना ख्याला से एएसआई राजेश कुमार थाने आये और पूनम तथा रजनेश से पूछताछ की। इस दौरान ग्रामसभा रठेह के प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश यादव तथा उनके कुछ सहयोगी भी मौजूद रहे। सभी के सामने पूनम ने पुलिस ने कहा कि उसने रजनेश के साथ मंदिर में शादी करली है। अब रजनेश ही उसका पति है वह किसी भी कीमत पर रजनेश का साथ नहीं छोड सकती है। रजनेश ने भी पूनम के साथ रहने की हामी भरी। पूनम जो जेवरात अपने साथ ले गई थी उसके बारे में एएसआई राजेश ने कहा कि जेवर किसी भी महिला के आभूषण होते हैं उन पर महिला का ही अधिकार होता है। गौरतलब है कि पूनम के 12 साल की एक बेटी तथा एक बेटा भी है। पूनम के पूर्व पति ने कहा कि उसने पूनम पर हद से ज्यादा भरोसा किया जिसे उसने तोड डाला। पर उसे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि उसकी पत्नी ने अपने ही बच्चों को धोखा दिया है जो एक मां कभी नहीं कर सकती है।