
Mainpuri : दीपावली का त्योहार करीब है और इसी मौके पर मैनपुरी प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शहर भर में छापेमारी कर कई जगहों से पनीर, खोया और रसगुल्ले के नमूने लिए, वहीं खराब खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया। यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा के आदेश और जिलाधिकारी मैनपुरी के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. पाठक ने किया।
ईशन नदी पुल, दीवानी रोड स्थित यस डेयरी से पनीर और खोया के नमूने लिए गए। वहीं, करहल रोड अंडनी स्थित छेना रसगुल्ला निर्माण इकाई से छेना रसगुल्ले का नमूना लिया गया। टीम ने करहल चौराहे पर स्थित नरेंद्र मिष्ठान भंडार से 10 किलो खराब गीला मैदा और दूषित चाशनी को मौके पर ही नष्ट कराया। साथ ही सुभाष गेट, करहल स्थित कश्यप जी फास्ट फूड कॉर्नर से टोमैटो सॉस का नमूना लिया गया और लगभग 20 किलो फफूंद लगी ग्रेवी व खराब अचार भी नष्ट किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि त्योहार के दौरान मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और पाई गई कमियों पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, सनोज कुमार, प्रदीप कुमार और इंद्रजीत सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना