Mainpuri : किशनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोलर प्लेट व बैट्री चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

Mainpuri : सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग अभियान के तहत थाना किशनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। किशनी पुलिस ने सोलर प्लेट व बैट्री चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना किशनी क्षेत्र के कस्बा कुसमरा में सरकारी निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास लगे सोलर पैनल व बैट्री तथा ग्राम खद्दरा में लगे सोलर पैनल व बैट्री चोरी किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं।

इन घटनाओं के संबंध में थाना किशनी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही मेहनत और तकनीकी जांच के परिणामस्वरूप घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें