
Mainpuri : मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीठेपुर NH-2 हाईवे पर आज सुबह करीब 7:30 बजे एक कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा से इटावा जा रही सवारी से भरी बस और मशीनों से लदे ट्रक ट्रेलर के बीच अचानक हुई जोरदार भिड़ंत से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक ट्रेलर चालक ने चलते हाईवे पर अचानक ट्राला मोड़ने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस उससे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही सीओ करहल अजय कुमार चौहान करहल थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए NH-2 पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










