
Mainpuri : थाना किशनी क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 28 दिसंबर 2025 की है, जब गांव बसैत निवासी अरविंद कुमार, पुत्र तोताराम, बेबर–इटावा रोड पर स्थित शंकर धर्मकांटे के पास धान से लदी गाड़ी का कांटा लगाने के बाद सड़क किनारे खड़ा था।
इसी दौरान इटावा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 84 एयू 6086) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अरविंद कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार, निवासी ग्राम बरहा, और राजवीर सिंह, निवासी नगला मके, थाना ऊसराहार (इटावा), ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। उसे तत्काल सीएचसी किशनी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया।
पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2025 को अरविंद कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस थाना सैफई द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक के भाई सुबोध कुमार, पुत्र तोताराम, निवासी ग्राम और पोस्ट बसैत, थाना किशनी, ने बताया कि अचानक हुई इस दुर्घटना और इलाज में व्यस्त रहने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जा सकी। अब परिजनों ने थाना किशनी में तहरीर देकर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिवार में आकस्मिक घर के मुखिया की मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मजदूरी से जीवन यापन करने वाले परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है।
यह भी पढ़े : बस्ती शहर में ठंड का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन और कारोबार पर पड़ा व्यापक असर













