Mainpuri : 10 वर्ष बाद मिला न्याय, दुष्कर्म की कोशिश के दोषी को 7 साल की कैद

Mainpuri : वर्ष 2015 में थाना घिरोर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की कोशिश के मामले में न्यायालय ने 10 साल बाद फैसला सुनाया है। अदालत ने आरोपी कलाम हुसैन को दोषी पाते हुए 7 वर्ष के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

मामला थाना घिरोर क्षेत्र का है। वर्ष 2015 में एक व्यक्ति ने नगला किसी रोड निवासी कलाम हुसैन के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच कर चार्जशीट दाखिल की और पीड़िता की गवाही न्यायालय में कराई गई।

साक्ष्य और गवाही के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। शुक्रवार को स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी ने गंभीर अपराध किया है, इसलिए उसे 7 वर्ष का सश्रम कारावास भुगतना होगा और 10 हजार रुपये का जुर्माना अदा करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें