
Mainpuri : किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला अखे (जटपुरा) में सोमवार देर रात जबरन वसूली को लेकर एक युवक पर हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दबंग हाथ में फर्शा लिए दिखाई दे रहा है, जिस पर आरोप है कि उसने फर्शे से हमला किया। पीड़ित घायल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दबंग हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिकायतकर्ता बहादुर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही सुरजीत उर्फ “जीता” पुत्र श्याम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार, 04 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 9 बजे वह अपने घर पर आराम कर रहा था, तभी आरोपी सुरजीत उर्फ जीता वहां पहुंचा और बिना वजह रुपये की मांग करने लगा। बहादुर सिंह द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर आरोपी बौखला गया और खुद को “हफ्ता वसूलने वाला” बताते हुए धमकाने लगा।

इनकार के बाद विवाद बढ़ गया और आरोपी ने गंदी गालियां देते हुए लात-घूंसों, डंडों और फर्शा से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिससे पीड़ित के सिर, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आईं।
हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा दबंग आरोपी
पीड़ित का कहना है कि सुरजीत उर्फ जीता गांव का शातिर व दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह अक्सर मारपीट और दंगा-फसाद करता रहता है। घटना के बाद घायल बहादुर सिंह थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले को लेकर किशनी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। पता चला है कि आरोपी अभी जेल से छूटकर आया है। जांच के बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।












