
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के सुलखनपुर गांव में डीजे की तेज आवाज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने महिला के पति के साथ लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता प्रेमलता ने भोगांव थाने में दी गई तहरीर में बताया कि घटना 1 जनवरी की है। वह अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी पड़ोस में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जब उन्होंने शोर कम करने का अनुरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने उनके पति को घेर लिया और लात-घूंसों व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मारपीट में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंगों की दबंगई और बेरहमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भोगांव थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि डीजे की तेज आवाज को लेकर नियमों के बावजूद आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। सवाल यह है कि शोर-शराबे पर नियंत्रण और कानून का डर कब तक केवल कागजों तक सीमित रहेगा?










