भोगांव/मैनपुरी। ग्राम शिवपालपुर मे चल रहे शहीद मेले में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 134 मरीजों का उपचार किया गया। मेला संयोजक अर्पित चतुर्वेदी ने बताया कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में गरीब,निर्धन,असहाय व मेले में आये दुकानदारों का भी उपचार किया गया। कैम्प में सभी प्रकार की दबाइयों व जांचों का निशुल्क वितरण किया गया।
आयोजित चिकित्सा शिविर में अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर में सांस, दमा व हृदय रोग विशेषज्ञ फिजीशियन डॉ अभिषेक पाण्डेय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम पाठक ने मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। इस दौरान मरीजों के ईसीजी, सपैरोमेट्री, आरसीटी, ब्लड जांच, बीपी शुगर व अन्य जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। डॉ अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि संतुलित खानपान न होने की वजह व स्वास्थ्य की सही देखभाल न करने के चलते हाई ब्लड प्रेशर, शुगर व सांस आदि रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिनकी जांच कर उपचार दिया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसांत चतुर्वेदी ने बताया कि दांतों में पायरिया, दर्द के साथ अन्य तरह की खतरनाक बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है, जिनका समय पर उपचार किया जाना जरूरी है। इस दौरान महिला रोग सहित बुखार आदि के मरीजों की भी जांच कराई गई। इस दौरान डॉ आक्रोश दीक्षित, डॉ पंकज पाठक, हिमांशू अग्निहोत्री, अनिल शाक्य, देव यादव, कंचन, सचिन कुमार, आकाश, अभिषेक चौबे, इंद्रपाल लोधी, रघुवीर राजपूत आदि मौजूद थे।