मैनपुरी। 29 मार्च 2022 को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। प्रातः 10ः00 बजे से 3ः00 बजे तक लगने वाले इस कैंप में 100 लोगों का ईसीजी, रक्तचाप एवं डायबिटीज परीक्षण किया गया, जिसमें 3 लोगों में शुगर की अधिकता पाई गई तो वहीं लगभग 8 लोगों में ब्लड प्रेशर भी अधिक पाया गया उक्त लोगों को अग्रिम स्वाथ्य परीक्षण के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
सरकार की इस पहल से जहां विभागीय कर्मचारियों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई तो वहीं कुछ लोगों को समय रहते अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी भी मिली। अधिकारियो व कर्मचरियो ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के केम्प लगते रहना चाहिए जिससे कि हमे अपने स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त होती रहे।
इस दौरान में अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल, एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल, आशीष गुप्ता, जीसीएल भटनागर एवं एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।