किशनी/मैनपुरी। रविवार को क्षेत्र में होने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर फोर्स डिप्लॉयमेंट के लिए काफी गहमागहमी रही। थाना क्षेत्र में ग्यारह कंपनियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगाया गया है। हर कंपनी के इंचार्ज थाने पर मय फोर्स बूथों को देखने के लिए पहुंचने लगे। चूंकि फोर्स अन्यत्र स्थानों से आये हुए हैं इसलिए उनको मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है।थानाध्यक्ष के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने सभी को बूथों तक पहुंचाया।
शनिवार को ग्यारह कंपनी के इंचार्ज सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने बूथों पर जाने के लिए थाना पुलिस से गाइड मांगा जो उनको उस बूथ तक पहुंचा सके जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में बीएसएफ,आंध्र प्रदेश व गुजरात पुलिस की टुकडि़यां चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई है। थानाध्यक्ष ने सभी कंपनियों को उनके बूथ पर पहुंचाने के लिए उप निरीक्षक सत्यभान व प्रताप सिंह तथा कांस्टेबिलों को बूथों तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाई। जिन बूथों पर रास्ता सही न होने व संकरी रास्ता होने के चलते बस नही पहुंच सकी उन बूथों तक पहुंचने के लिए अधिग्रहीत किये गए चार पहिया छोटे वाहनों से पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। देर शाम तक फोर्स को पहुंचाने का क्रम जारी रहा।