
Mainpuri : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और फायरिंग तक की नौबत आ गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष में पूर्व प्रधान सहित तीन लोग घायल बताए गए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के राशन डीलर की जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त बताई गई है।

सूचना मिलते ही थाना कुर्रा प्रभारी विक्रम सिंह, करहल इंस्पेक्टर क्राइम कैलाश बाबू और बरनाहल प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को करहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया।

फिलहाल कुर्रा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिस पर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।










