
Mainpuri : जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में शीतलहर, घना कोहरा और अत्यधिक ठंड को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई) से मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 24 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन का यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं परिचारक अवकाश अवधि में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे लंबित विभागीय कार्यों का समयबद्ध और सुचारू रूप से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश का बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने पत्र जारी करते हुए पत्र के आदेश का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां।











