Mainpuri : 15 हजार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद

Mainpuri : जनपद मैनपुरी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी ऊदल सिंह उर्फ दिनेश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिटी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ किशनी थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, वेवर थाना क्षेत्र के छीनकौरा गांव निवासी ऊदल सिंह पर दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तमंचा लहराते हुए क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की।

खुद को घिरता देख बदमाश ऊदल सिंह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया, और उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पुलिया से टकराकर फंस गई।

मुठभेड़ के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जाएगी।

दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ पुलिस की सक्रियता की भी चर्चा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें