Mainpuri : मेले में झूला झूलने को लेकर बवाल, झूले के रुपए को लेकर प्रधान और बाउंसरों पर मारपीट का आरोप

Mainpuri : मैनपुरी जिले के मार्कण्डेय में चल रहे मेले में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब झूले के रुपए को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने झूला संचालक के साथ जमकर मारपीट और हाथापाई की।

सूत्रों के मुताबिक, मामला थाना घिरोर क्षेत्र के कोसमा मुसलमीन गांव का है। यहां के ग्राम प्रधान अखिलेश यादव और उनके साथ आए बाउंसरों पर झूला संचालक से रुपए मांगने और विरोध करने पर हमला करने का आरोप लगा है।

पुलिस से भी की अभद्रता का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि प्रधान पक्ष ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। बताया जा रहा है कि स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष

घटना के बाद मेले में पहुंचे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि मेले में सुरक्षा के इंतजाम कमजोर हैं और प्रधान के गुर्गे खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें