मैनपुरी। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मैनपुरी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। दोपहर को भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा शहर में निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह समाज के लोगों ने आरती उतारकर स्वागत किया।
भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव पर शहर के करहल रोड स्थित आदिनाथ जिनालय मंदिर से भगवान आदिनाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा करहल रोड, बड़ा चैराहा, सदर बाजार, डाकखाना होते हुए मंडी झम्मनलाल पहुंची। रथ पर श्रीजी को लेकर खब्बासी के रूप में विचित्र कुमार जैन, इंद्रों के रूप में शुभम जैन, सत्यम जैन, प्रियम जैन, स्वयम जैन, श्रीजी के ऊपर चंवर ढुलाते हुए चल रहे थे। रथ पर सारथी के रूप में प्रकाश चंद्र दादा रथ को चला रहे थे।
मंडी झम्मनलाल के पांडाल में पांडुक शिला पर श्रीजी को विराजमान कराकर अभिषेक एवं पूजन किया गया। रथ यात्रा में अनंत कुमार जैन, अरुण कुमार जैन, वीरेंद्र जैन, डा. सुशील जैन, रमेश चंद्र जैन, डा. एके जैन, आदेश जैन, नरेश जैन, राकेश जैन, विशाल जैन, डा. सौरभ जैन, राहुल जैन, संजय जैन, आदित्य जैन, अभिषेक जैन, साहुल जैन, स्वाती जैन, चंदन जैन, विजयकांत जैन, साधना जैन, रुचि जैन, प्राची जैन, मीना जैन, रेनू जैन सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।