
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 20 वर्षीय युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान गोंदई निवासी मोहित सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार मोहित का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि करीब तीन दिन पहले किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद से मोहित मानसिक तनाव में था। मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिता का कहना है कि प्रेम संबंध को लेकर कुछ रिश्तेदार मोहित से रंजिश रखते थे और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोप है कि उसी साजिश के तहत मोहित की हत्या कर शव को बबूल के पेड़ से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार युवक का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला, जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।










