Mainpuri : लफंगों की बाइक रैली से दहशत, कोचिंग के आसपास छात्राओं से दिनदहाड़े हो रही अभद्रता

Mainpuri : मैनपुरी शहर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लफंगों की फौज ने कोचिंग संस्थानों के आसपास बाइक रैली निकालकर खुलेआम अराजकता फैलाई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पढ़ाई के लिए जा रही छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसीं, आपत्तिजनक इशारे किए और पूरी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदतमीजी से परेशान छात्राएं असहज होकर वहां से भागने को मजबूर हैं। यह वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र के हरिदर्शन नगर का बताया जा रहा है, जहां कोचिंग संस्थानों की भरमार है और रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं।

वीडियो सामने आते ही शहर में आक्रोश फैल गया। सामाजिक संगठनों, अभिभावकों और आम नागरिकों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ‘ऑपरेशन मजनू’ और ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाने की आवाज बुलंद की है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे तत्वों पर तत्काल नकेल नहीं कसी गई तो छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें