
Mainpuri : मैनपुरी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. गुप्ता के निर्देश पर क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैनपुरी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डीएमसी यूनिसेफ श्री संजीव कुमार पांडे तथा प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रवींद्र सिंह गौर ने छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि
“बरसात के दिनों में घर के आसपास पानी न जमा होने दें। छतों पर रखे पुराने बर्तन, कूलर, टायर आदि में भरा पानी खाली कर दें, ताकि मच्छर का लार्वा न पनप सके।”
उन्होंने बच्चों को बताया कि दरवाजों-खिड़कियों पर जालियां लगवाएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें, और नियमित रूप से कूलर, गमलों व टंकियों को साफ करें। साथ ही बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्टरों से बचने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपचार कराने की अपील की।
डीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडे ने टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि
“टीकाकरण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गर्भवती माताओं से लेकर नवजात शिशुओं तक, सभी को समय पर टीके लगवाने चाहिए। टीडी का टीका किशोरावस्था में भी बेहद जरूरी है।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भारत ने चेचक और पोलियो जैसी घातक बीमारियों से टीकाकरण के माध्यम से मुक्ति पाई है, और अब अन्य रोगों के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
अंत में प्रधानाचार्या श्री एस. के. मल्ल ने बच्चों को डेंगू से बचाव, स्वच्छता बनाए रखने और संतुलित आहार के महत्व पर बल दिया। उन्होंने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री धर्म सिंह भदौरिया, श्री देवव्रत सिंह तोमर सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।