Mainpuri : सड़क पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, बस चालक हादसे के बाद फरार

Mainpuri : थाना बेवर क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना सोमवार करीब साढ़े बारह बजे की है। जानकारी के अनुसार, पंकज शाक्य (25 वर्ष) पुत्र तेज सिंह शाक्य, निवासी ग्राम खरौलिया थाना बेवर, अपने साथी के साथ ग्राम कमालपुर महमूदिया मार्ग के पास किसी कार्य से गया था। वापसी के दौरान जब उसने सड़क पार करनी चाही, तभी बेवर से नवीगंज की ओर जा रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें