
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात कारणों से खड़ी वैगनआर कार अचानक आग की चपेट में आ गई। कुछ ही मिनटों में कार से उठती तेज़ लपटों और धुएँ ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन आग की तेज़ लपटों के कारण कोई भी कार के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। देखते ही देखते सड़क पर यातायात थम गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।











